Delhi: दिल्ली के भजनपुरा में हैरान करने वाला मामला, घर में मृत मिले 5 लोग
Wed, 12 Feb 2020
नई दिल्ली
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पांच लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाके में स्थित एक घर में पांच लोगों का शव मिला है। मामले का खुलासा होने पर इलाके में हड़कंप में मचा हुआ है। पड़ोसी दहशत में है। शवों की पहचान हो गई है। इनमें शंभु कुमार (पति), सुनीता (पत्नी), शिवम (बेटा), सचिन (बेटा) और कोमल (बेटी) है।